संवाददाता मोहन कुशवाह
शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण के एक सनसनीखेज मामले को महज 18 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने न केवल एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद किया, बल्कि इस वारदात में शामिल दो मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से मचा था हड़कंप
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक महिला और उसके बच्चों को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाते दिख रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। फरियादी नरेन्द्र जाटव निवासी मुवारिकपुर (नरवर) की रिपोर्ट पर थाना नरवर में धारा 137(2), 140(3), 3(5) बीएनएस (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
संयुक्त टीम ने बिछाया जाल
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव के नेतृत्व में नरवर, गोपालपुर और बैराड़ थाने की संयुक्त पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
सटीक सूचना मिलने पर पुलिस टीमों ने ग्राम पाडरखेड़ा जंगीपुर के तालाब के पास घेराबंदी की। इस साहसिक ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र से महिला और बच्चों को सुरक्षित मुक्त करा लिया।
दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान जगतसिंह जाटव (निवासी निजामपुर मगरोनी, नरवर) और शिवकुमार गुर्जर (निवासी भीकनपुर फतेहाबाद, आगरा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में नरवर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव, उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला, विनोद यादव (गोपालपुर), हरिकृष्ण यादव,धर्मेन्द्र शिवहरे (बैराड़) सहित तीनों थानों के दर्जनों पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की जनता द्वारा सराहना की जा रही है।
