शिवपुरी – प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में श्रीमती रंजना चतुर्वेदी सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा उपजेल कोलारस एवं उप जेल करेरा का आकस्मिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने उक्त जेलों में निरूद्ध बंदियो को ’’प्लीवारगेनिंग, निःशुल्क विधिक सहायता, जेल अपील, सहित बंदियो के स्वास्थय एवं अन्य अधिकार’’ विषय पर बंदियो को जानकारी दी गई । बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में बताया गया कि समस्त बंदी निःशुल्क विधिक सहायता के पात्र होते हैं समस्त बंदियो के पास अधिवक्ता होना अनिवार्य है, जो बंदी स्वयं अधिवक्ता नियुक्त करने में सक्षम नहीं होते हैं। उन्हे विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सहायता योजना अंतर्गत अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में भी अवगत कराया। श्रीमती चतुर्वेदी द्वारा प्रत्येक बंदी से उनके स्वास्थ्य एवं दैनिक समस्याओं के संबंध में व्यक्तिगत जानकारी ली साथ ही जेल में निरुद्ध दंडित बंदियों को उनके प्रकरणों में अपील के संबंध में भी जानकारी ली। उक्त कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक कोलारस एवं उपजेल अधीक्षक करेरा सुनील शर्मा उपस्थित रहे।
