करैरा, जिला शिवपुरी |
शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, जिसे ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, गौरवपूर्ण तरीके से मनाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार के निर्देशन एवं डॉ. देवेंद्र कुमार कोली (ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी) के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। दिवस की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में सामूहिक ‘सूर्य नमस्कार’ से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश दिया।
इसके पश्चात, ‘रन फॉर स्वदेशी’ अभियान के अंतर्गत एक विशाल रैली निकाली गई। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने ‘स्वदेशी अपनाओ, देश को समृद्ध बनाओ’ जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ करैरा के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया और आम जनमानस को भारतीय उत्पादों के उपयोग हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. देवेन्द्र कुमार कोली, सुश्री प्रियंका तिवारी, नरेन्द्र जाटव, रामकिशन गौतम, नीरज कुमार कुशवाह, सुशील गौतम, लखन कुशवाह और रवि आदिवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में NSS स्वयंसेवकों सहित कुल 23 विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।
