गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बेखौफ चोरों ने अब भगवान के दर को भी नहीं बख्शा है। शहर के प्रसिद्ध भुजरिया तालाब स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 3 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
मंदिर की गरिमा और चोरी की वारदात
मंदिर के महंत राघवेंद्र दास महाराज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह रात्रि में पुजारी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और मंदिर के कपाट बंद कर दिए। इसके बाद महंत जी और पुजारी अपने कक्ष में सोने चले गए। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया।
चांदी के बर्तन और भारी नकदी पार
चोरों ने मंदिर के भीतर से पूजन में उपयोग होने वाले चांदी के कीमती सामान और महंत जी के पास रखे 1,75,000 रुपये नकद चुरा लिए। सुबह जब महंत और पुजारी जागे, तो मंदिर का सामान अस्त-व्यस्त और नकदी गायब देखकर उनके होश उड़ गए।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
घटना के तुरंत बाद महंत जी ने स्थानीय भक्तों के साथ सिटी कोतवाली पहुँचकर मामले की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। गुना में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरेआम हो रही इन वारदातों से स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।
फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुँचा जा सके।
