गुना- गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र की कालापाठा स्थित कुशवाहा की बाड़ी में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मोहल्लेवासियों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा। सूचना मिलते ही डायल 112 और कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारा गया। मृतक की पहचान सुरेश तोमर (25 वर्ष) पिता लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम हिनोतिया गिर्द के रूप में हुई है। सुरेश मजदूरी करता था,वह अपनी बहन के पास आता-जाता रहता था।
कैंट थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है, हालांकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। युवक ने आत्महत्या की है या यह मामला हत्या का है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतक के चचेरे भाई ने भी इस संबंध में बयान दर्ज कराया है।
