संवाददाता – सुनील शर्मा,की रिपोर्ट
गुना-गुना शहर की एबी रोड स्थित ICICI बैंक के एटीएम (ATM) पर एक ग्राहक के साथ कार्ड बदलकर ₹20,000 की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तीन दिन बाद भी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी जताई है।
जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार, 8 जनवरी 2026 की है। दामोदर ओझा, जिन्हें दीपू ओझा के नाम से भी जाना जाता है, एटीएम से पैसे निकालने गए थे। इसी दौरान अज्ञात जालसाजों ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से ₹20,000 की राशि निकाल ली।
पीड़ित दीपू ओझा ने तुरंत ही गुना कोतवाली में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, दीपू ओझा का कहना है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्यवाही शुरू नहीं की गई है, जिससे वह परेशान हैं।
इस संबंध में जब गुना कोतवाली के टीआई (थाना प्रभारी) सीपीएस चौहान से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ओझा के आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है। टीआई चौहान ने स्पष्ट किया कि जांच प्रक्रिया में समय लगता है।
साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहें, किसी भी अजनबी की मदद न लें, और अपना पिन किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराएं।
