भितरवार- भितरवार के मुख्य बाजार तहसील गेट स्थित जनपद मार्केट में मंगलवार की देर शाम तकरीबन 8:30 बजे एक कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई।लोगों ने देखा तो दुकानदार को सूचना दी गई।फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, तीन गाड़ी के बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं किया जा सका।आग लगने से लगभग आठ से दस लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
तहसील के पीछे निवास करने वाले रमेश चंद्र अग्रवाल के पुत्र मनीष की जनपद मार्केट में मनीष जनरल स्टोर के नाम से दुकान है।वह मंगलवार की रात 8:10 पर दुकान बंद कर घर चला गया।रात 9:00 बजे के लगभग लोगों ने दुकान से धुआँ उठता देखा तो तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान से आग की लपटें उठने लगी।लोगों ने अपने स्तर पर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी।नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची पर आग नहीं बुझी, आसपास के बोरवेल से भी पानी डाला गया तब तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ,आग से दुकान में रखा हुआ 8 से 10 लाख रुपए का कॉस्मेटिक का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से मीटर में आग लगी और केवल के माध्यम से आग दुकान के अंदर पहुंच गई।
दुकान संचालक मनीष अग्रवाल ने बताया कि शादियों का सीजन होने के चलते दुकान में काफी सामान भरा हुआ था,मैं दुकान बंद कर घर पहुंचा ही था की जानकारी लग गई,मौके पर पहुंचा तो आग की लपटें उठ रहीं थीं।बड़ी मुश्किल से आग पर नियंत्रण हुआ है पर दुकान का पूरा सामान और फर्नीचर जल चुका है। और दुकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। घटना की जानकारी लगने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल सहित स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुँचा, दुकान संचालक पूरी तरह से आगजनी की घटना को लेकर सदमे में है।
