शिवपुरी – नरवर तहसील के ग्राम सुनारी में रविवार को विराट हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्षता कर रहे कमलपुर मठ के महंत कैलाशपुरी जी,विशिष्ट अतिथि सुश्री नीलम भारती, मुख्य वक्ता युगल किशोर शर्मा,जिला प्रचार प्रमुख ने गौ,तुलसी एवं भारत माता पूजन के साथ किया ।
कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डॉ विनय शर्मा डाला , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
महंत कैलाशपुरी जी महाराज ने आशीर्वाद देते हुए हिंदू समाज की एकजुटता पर बल दिया। और कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए हम सभी को संगठित रहना अति आवश्यक है, साध्वी नीलम भारती ने अपने उद्बोधन में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि भारत की माताएं कमजोर हुईं, तो पूरा समाज कमजोर हो जाएगा।
उन्होंने गार्गी, मैत्रेयी, अहिल्याबाई और लक्ष्मीबाई जैसी महान विभूतियों का स्मरण कराते हुए कहा कि हिन्दू संस्कारों की धुरी सदैव मातृशक्ति ही रही है।
मुख्य वक्ता युगल किशोर शर्मा ने कहा कि समाज में पंच परिवर्तन’ (सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य) के माध्यम से ही समाज को सही दिशा दी जा सकती है।
वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के संकल्पों पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने मंत्र दिया— मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम मंत्र समानता। उन्होंने विश्वास जताया कि आज समाज में समानता का यह भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
