नरवर (शिवपुरी)। नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोड़ी माता मंदिर के पास स्थित ‘अमर शांति गेस्ट हाउस’ में सोमवार (30 दिसंबर 2025) की दोपहर एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी और पुलिस बुलाने की बात कही।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12:00 बजे गोकुल नाम का एक युवक अपनी पुरानी प्रेमिका रिंकी कोली के साथ अमर शांति गेस्ट हाउस पहुँचा था। दोनों को होटल के कमरा नंबर 114 में ठहराया गया था। बताया जा रहा है कि महिला (रिंकी कोली) शादीशुदा थी और उसके चार बच्चे हैं, उसका ससुराल नरवर के ही ग्राम इमलिया में है। वहीं, आरोपी गोकुल अभी अविवाहित है।
हत्या के बाद आरोपी ने खुद को किया सरेंडर
गेस्ट हाउस में रुकने के करीब डेढ़ घंटे बाद (दोपहर लगभग 1:30 बजे) आरोपी गोकुल कमरे से बाहर निकला और वहां मौजूद लोगों से बोला— “मैंने रिंकी कोली को मार दिया है, पुलिस को बुलाओ और मुझे गिरफ्तार करवाओ।” युवक की यह बात सुनते ही गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना नरवर पुलिस को दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही नरवर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कमरा नंबर 114 से महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग और आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है।
