गुना। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधियों पर निरंतर और प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही हैं ।इसी के पालन में एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के विजयपुर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गेल केम्पस में घटित नकबजनी के प्रकरण में कार्यवाही करते हुए प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया गया है ।
अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु एसआईटी टीम का गठन कर इनाम उद्घोषित किया गया । शुरुआती जांच में स्थानीय एवं अन्य सीसीटीव्ही फुटेज को संग्रहित कर जाँच की गई, सामने आए तथ्यों के आधार पर एसआईटी टीम को सागर, इंदौर, धार, झाबुआ रवाना किया गया जहां पर विभिन्न टोल व स्थानीय कैमरों के चैक किया गया ।
इसी क्रम में संदेहियों की पहचान होने के उपरांत पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी और आरोपियों को जो जंगल में अलग-अलग टपरे बनाकर अस्थाई निवास पर रह रहे थे, काफी मशक्कत के उपरांत प्रकरण के संदेही पप्पू पुत्र बूलर भाबर उम्र 26 साल निवासी ग्राम खनिअम्बा थाना टाण्डा जिला धार म.प्र. से हिकमतअमली से पूछताछ की गई जिसके द्वारा कई बार पूछताछ के उपरांत जुर्म के संबंध में स्वीकारोप्ती प्रदान की गई बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया।
रिमाण्ड के दौरान की गई पूछताछ पर आरोपी ने अपने साथीगगण भारत, संजय, मुन्ना उर्फ माइकल, करन और महेश के साथ मिलकर गेल टाउनशिप विजयपुर से दिनांक 30-31 अगस्त 2025 की रात चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पप्पू भाबर की निशादेही से प्रकरण में विजयपुर के गेल टाउनशिप में से चोरी गईं सामग्री को बेहद मुश्किलात से नगदी 2.40.000 रु. एवं एक घड़ी टाईटन, चूड़ी सोने की 2 (24.15 ग्राम), मंगलसूत्र पेंडिल (11 ग्राम), झुमकी 3 सेट (18.15 ग्राम), अंगूठी (4.10 ग्राम), झुमके लटकन (7 ग्राम), एक हार (37.7 ग्राम), चूड़ी एक जोड़ी (25 ग्राम), अंगूठी 2 (6.9 ग्राम), झुमके एक जोड़ी (6.5 ग्राम), मंगलसूत्र पेंडल 3 (8 ग्राम), एक हार (15.5 ग्राम) एक चेन (14.3 ग्राम), अंगूठी (6 ग्राम), मंगलसूत्र पेंडल 2 (6.7 ग्राम), कानों के टोप्स (5.15 ग्राम), टोप्स (2.5 ग्राम), एंटिक हार (26.6 ग्राम), कड़ा 1 (31.6 ग्राम), चूड़ी चार जोड़ी (38.8 ग्राम), कान का सेट (10 ग्राम), टोप्स (15.2 ग्राम), अंगूठी (13.7 ग्राम), अंगूठी 4 (10 ग्राम), अंगूठी (3.5 ग्राम), चेन (23.5 ग्राम), चेन (20.7 ग्राम), बेंदी (8.8 ग्राम), मंगलसूत्र पेंडल 5 (14.8 ग्राम), चेन (12 ग्राम), कान के टोप्स (5.4 ग्राम) कुल (सोना) बजन 463.3 ग्राम कुल कीमत मय नकदी के 84,03,000 रु. (चौरासी लाख तीन हजार रुपये) विधिवत जब्त किया गया है ।
एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमती दीपा डोडवे के नेतृत्व में विजयपुर थाना पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक कांतिप्रसाद दिवाकर, आर. गिर्जेश, आर. चंद्रभान एवं एसआईटी टीम से सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, आर. धीरेन्द्र गुर्जर, आर. नीतेश पटेल, आर. अभिषेक शर्मा, आर. अमित जाट, आर. पपेन्द्र रावत एवं सायबर सेल से आर. कुलदीप यादव व भूपेन्द्र खटीक की सराहनीय भूमिका रही है ।
