करेरा (शिवपुरी): भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के विस्तार और नवीन सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु करेरा स्थित निगम कार्यालय में एक भव्य प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसएनएल के शीर्ष अधिकारियों ने क्षेत्र के लिए नई योजनाओं और तकनीकी अपग्रेड की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीबीपी (ITBP) करेरा के द्वितीय कमान अधिकारी अमूल्य कुमार राय रहे। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता एसडीएम अनुराग निगवाल द्वारा की गई, जबकि एसडीओपी डॉ. आयुष जाखड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
30 नए टावरों से गांव-गांव पहुँचा 4G –
बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक (AGM) आर. के. अग्रवाल ने बताया कि निगम ने करेरा क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 30 नए टावर स्थापित किए हैं। इससे अब क्षेत्र के दूरदराज गांवों में भी निर्बाध 4G सेवाएं मिलना शुरू हो गई हैं। ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़ने के लिए निगम द्वारा निःशुल्क पोर्ट-इन (Port-In) की सुविधा भी दी जा रही है।
धमाकेदार फाइबर (FTTH) और स्मार्ट टीवी प्लान्स-
फाइबर कनेक्शन ऑफर:- मात्र ₹999 में 3 माह के लिए 25 Mbps की स्पीड से इंटरनेट उपलब्ध कराया जा रहा है। विशेष बात यह है कि उपभोक्ताओं से मॉडम या राउटर का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
स्मार्ट टीवी मनोरंजन:- ₹499 प्रतिमाह में 150 चैनल और ₹850 में 268 चैनल के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
पुराने नंबरों की वापसी:-
जो पुराने टेलीफोन नंबर बंद हो चुके हैं, उन्हें अब FTTH पर पुनः चालू किया जा रहा है, जिसके प्लान मात्र ₹150 से शुरू हैं।
इस अवसर पर ग्वालियर डीजीएम एस. के. ऋषिश्वर और सहायक यंत्री अखिलेश कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एजीएम शिवपुरी आर. के. अग्रवाल ने किया और अंत में दूरसंचार एसडीओ (SDO) कोणार्क कटारे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
