शिवपुरी– राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में तथा रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के मुख्य आतिथ्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एवं जिला चिकित्सालय शिवपुरी के समन्वय से एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया।
उक्त रैली जिला चिकित्सालय शिवपुरी से राजेश्वरी रोड, गुरुद्वारा होते हुए कोर्ट रोड, कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी पर समाप्त हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के जिला क्षय अधिकारी प्रदीप शर्मा एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एएनएम कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। रैली में एड्स जागरूकता एवं रोकथाम संबंधी नारे लगाए गए। कार्यक्रम/ रैली का समापन कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में अपर कलेक्टर दिनेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में किया गया।
