गुना- राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज जिला मुख्यालय पर राज्य शिक्षक संघ की जिला इकाई ने संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष आलोक नायक,राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र भार्गव और जिला अध्यक्ष दामोदर धाकड़, प्रांतीय पदाधिकारी कमलेश सिंह कुशवाह, के नेतृत्व में जिलाधीश गुना को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षक संबर्गों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में लिखा गया कि राज्य शिक्षा सेवा में अध्यापक समवर्ती नियुक्ति 1 जुलाई 2018 से की गई है उस दिनांक के बाद से आज तक अध्यापक संवर्ग से नियुक्त शिक्षकों की स्थिति को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता न मिलने के कारण अनेक लाभों से वंचित होना पड़ रहा है इसलिए अध्यापक वर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाना चाहिए
मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु शिक्षक एप के माध्यम से ई अटेंडेंस प्रणाली लागू की गई है जो व्यवहारिक संवैधानिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से अनेक गंभीर समस्या उत्पन्न कर रही है इसलिए ई अटेंडेंस को बंद किया जाना उचित होगा
शासकीय सेवकों की अटेंडेंस उपस्थिति से संबंधित संवेदनशील व्यक्तिगत एवं विभागीय डाटा को निजी संस्था निजी एप के माध्यम से संकलित किया जाना डेटा सुरक्षा एवं गोपनीयता की दृष्टिकोण से गंभीर विषय है। अनेक शासकीय विद्यालयों में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र दूरस्थ विद्यालय में नेटवर्क विहीन क्षेत्र में स्थित है जहां इंटरनेट जीपीएस एवं तकनीकी संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण इ अटेंडेंस दर्ज करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है जिससे शिक्षकों को अनावश्यक मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
तकनीकी त्रुटि, सर्वर फेल, लोकेशन एरर, मोबाइल खराबी आदि से उपस्थिति दर्ज न होने की स्थिति में वेतन रोकने कारण बताओ नोटिस जारी करने जैसी दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है जो पूर्णता न्याय पूर्ण नहीं है
विद्यालय स्तर पर उपस्थिति पंजी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने की पारदर्शी एवं प्रभावी व्यवस्था विद्वान है इसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं है
आज के ज्ञापन में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने राज्य शिक्षक संघ के आवाहन पर उपस्थित होकर सहभागिता की उनमें अध्यापक संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष आलोक नायक, प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र भार्गव, जिलाध्यक्ष दामोदर धाकड़, अजाक्स के जिला अध्यक्ष रमेश अहिरवार, कमलेश सिंह कुशवाह, कर्मचारी नेता शिवकुमार रघुवंशी प्रदेश अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी राज्य कर्मचारी संघ के भगवत सिंह ओझा, अपाक्स के महेन्द्र पटवारी, नरेन्द्र लोधा, रामगोपाल साहू, श्रीमती पुष्पलता सेन्, चन्द्रलेश श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजेश शर्मा, भगवान लाल साहू, अरविन्द धाकड़, मिथुन मस्कर , प्रदुम्न पुष्पद, अजीत जैन, दिलवर खान्, गिरधर नागर, राकेश भार्गव, क्रष्णबिहारी किरार, जगदीश धाकड़, सुल्तान धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, जगदीश लोधा, शैलेन्द्र गौड़, भगवत सिंह नरवरिया, घनश्याम शर्मा, लक्ष्मी नारायण धाकड़,सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
