इंदरगढ़- दतिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज वर्मा और अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) अशोक अवस्थी ने इंदरगढ़ पहुंचकर नगर के वरिष्ठ एवं अधिमान्य पत्रकार स्वर्गीय श्री सुरेंद्र गोस्वामी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने गोस्वामी निवास पर उनके छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मंगलवार को, एसपी सूरज वर्मा और एसडीएम अशोक अवस्थी सीधे गोस्वामी निवास पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय श्री गोस्वामी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्वर्गीय पत्रकार की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज गोस्वामी और उनके बेटों – मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के दतिया जिला अध्यक्ष श्री नितेन्द्र गोस्वामी और श्री जितेन्द्र गोस्वामी से मुलाकात की।
अधिकारी द्वय ने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताया और इस दुख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने स्वर्गीय श्री गोस्वामी के पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया और कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर इंदरगढ़ नगर निरीक्षक गौरव शर्मा सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से:
वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा,
संजीव रिछारिया,
ब्लॉक अध्यक्ष आशीष मिश्रा,
पवन दांतरे,
सुनील सैन,
राजेश व्यास,
श्यामू पंडित,
प्रभु कुशवाहा,
रामसिंह शिवहरे
एवं अन्य स्थानीय लोग शामिल थे।
सभी उपस्थित लोगों ने भी स्वर्गीय श्री सुरेंद्र गोस्वामी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
