शिवपुरी- नगर परिषद दिनारा में वार्डों की सीमाओं के अवधारणा संबंधी प्रस्तावों का प्रकाशन किया गया है। मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 के तहत नगर परिषद दिनारा में 12 राजस्व ग्रामों को शामिल कर 15 वार्ड बनाए गए हैं।
इन वार्डों की सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव तहसील कार्यालय करैरा और जनपद पंचायत कार्यालय करैरा में आम जनता के अवलोकन के लिए उपलब्ध हैं। लोग 12 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक कार्यालयीन समय में अपने दावे, आपत्ति और सुझाव लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले दावे या आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। नगर परिषद दिनारा के वार्ड विस्तार के लिए जनसंख्या के आधार पर सीमाओं का निर्धारण किया जा रहा है, जिसमें दिनारा, गौरा, बदरखा, दबरा दिनारा, जरगवां अब्बल, चंदावरा, दाबरदेही, अम्बारी, अलगी, आवास, सेवढीकलां और सेवढीखुर्द शामिल हैं।
