गुना | संवादाता सुनील शर्मा
मध्य प्रदेश के गुना जिले से मानवता और तत्परता की एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। यहाँ नानाखेड़ी मंडी में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की जान पुलिस आरक्षक की सूझबूझ से बच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरक्षक किसान को सीपीआर (CPR) देते नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दिसंबर 2025 की भीषण ठंड के बीच किसान नानाखेड़ी मंडी में यूरिया खाद के लिए लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान, लाइन में लगे एक बुजुर्ग किसान को अचानक सीने में तेज दर्द उठा और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आरक्षक अवनेश रघुवंशी बने ‘जीवनरक्षक’
ड्यूटी पर तैनात कैंट थाने के आरक्षक अवनेश रघुवंशी ने जैसे ही किसान को गिरते देखा, वे तुरंत उनकी ओर दौड़े। किसान की गंभीर स्थिति को भांपते हुए उन्होंने बिना समय गंवाए उन्हें सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया। आरक्षक लगातार किसान की छाती को दबाते रहे, जिसके कुछ ही मिनटों बाद किसान की सांसें वापस लौट आईं और वे होश में आ गए।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी ने किया सम्मान का ऐलान
मंडी में मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है। वीडियो में आरक्षक के सेवा भाव की जनता सराहना कर रही है।
आरक्षक अवनेश रघुवंशी की इस त्वरित कार्रवाई और कर्तव्यनिष्ठा की खबर जब जिला मुख्यालय पहुँची, तो गुना पुलिस अधीक्षक (SP) अंकित सोनी ने इसे अत्यंत सराहनीय कार्य बताया। एसपी अंकित सोनी ने घोषणा की है कि मानवता की मिसाल पेश करने वाले आरक्षक अवनेश रघुवंशी को उचित मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
