करेरा, शिवपुरी:-लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा आयोजित गणित एवं विज्ञान ओलंपियाड 2025 में विकासखंड करेरा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 07 दिसंबर 2025 को उत्कृष्ट विद्यालय करेरा में आयोजित इस परीक्षा में विकासखंड के कुल 301 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था।
दो छात्रों ने संभाग स्तर पर बनाई जगह
हाल ही में घोषित परिणामों के अनुसार, विज्ञान ओलंपियाड में उत्कृष्ट विद्यालय के दो होनहार छात्रों, अंशुल कुशवाह और देवांक सिसोदिया ने अपनी उत्कृष्ट बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए संभाग स्तरीय (डिस्ट्रिक्ट लेवल) ओलंपियाड के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
शिक्षा विभाग और शिक्षकों ने दी बधाई
छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) स्वीटी मंगल ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।
संस्था के प्राचार्य अरविंद सिंह यादव, विज्ञान शिक्षक भानु प्रकाश भार्गव और राबिया बानो ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का इस तरह की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में चयनित होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। छात्रों की इस सफलता से विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में भी प्रतियोगिता के प्रति उत्साह देखा जा रहा है।
