गुना-क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री हनुमान टेकरी सरकार पर अंग्रेज़ी नववर्ष पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुँचने का अनुमान है।
श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से देखने में आया है कि क्षेत्र के लोगों की सनातन के प्रति आस्था दिनोंदिन बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण है कि अंग्रेज़ी नववर्ष पर हमारी युवा पीढ़ी सनातन संस्कृति को आत्मसात् करते हुए धार्मिक स्थलों की और रुख़ कर रही है ।
यह एक बड़े परिवर्तन की लहर है और भविष्य के लिए एक सुखद संकेत भी हैं । टेकरी धाम पर दर्शनार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए विशेष विधुत साज सज्जा एवं टेकरी सरकार का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा ।
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टेकरी धाम पर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट एवं प्रशासन पूरी तरह सतर्क है एवं दर्शनार्थियों हेतु सुगम दर्शन व्यवस्था हेतु कटिबद्ध है ।
इसको लेकर जहाँ एक ओर ट्रस्ट विगत एक माह से निरंतर प्रयासरत है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , नगरपालिका प्रशासन भी अपनी अपनी ज़िम्मेदारियों का बख़ूबी निर्वहन कर रहे हैं ।
विगत दिनों जिलाधीश महोदय एवं पुलिस कप्तान द्वारा पूरे प्रशासनिक अमले के साथ टेकरी पहुंच मार्ग से लेकर मेला स्थल एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनः दिनांक 29 दिसम्बर 12 बजे अपनी टीम के साथ टेकरी मार्ग पर एवं संपूर्ण मंदिर परिसर पर पार्किंग स्थल एवं दर्शन व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया , तदुपरांत सायंकाल 5.30 बजे कलेक्टर सभागार में श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक साझा बैठक जिलाधीश महोदय की अगुवाई में आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक बिन्दु पर चर्चा संपन्न हुई एवं सभी ज़िम्मेदारों को पुनः व्यवस्थाएँ चाक चौबंद करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ।
संपूर्ण टेकरी रोड की सफाई को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिस पर से मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय को इस हेतु निर्देशित किया गया ।
तय कार्यक्रम के अनुसार 1 जनवरी 2026 को टेकरी धाम पर प्रात:कालीन आरती 7 बजे की जाएगी एवं सायंकालीन आरती 6 बजे होगी ।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल , उपाध्यक्ष चिरौंजी लाल प्रजापति , कोषाध्यक्ष गुलशन जुनेजा , सचिव ओमप्रकाश बरोनिया , सहसचिव श्रीभगवान मोदी लक्ष्मण प्रजापति , महावीर चौहान , नीरज निगम , जगदीश अग्रवाल , आलोक नायक आदि उपस्थित रहे ।
अपील –
1. मात्र शक्ति से विशेष निवेदन है कि सोने चाँदी की आसमान छूती क़ीमतों को ध्यान में रखकर असली आभूषण पहन कर ना आएँ ।
2. सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे मंदिर परिसर एवं पहाड़ी पर दीपक अगरबत्ती ना जलाएँ ।
3. नारियल साबुत अर्पित करें ।
4. प्रशासन द्वारा तय मार्गों से ही आवाजाही करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके ।
5. प्रशासन द्वारा तय किए गए पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन पार्क करें ।
6. किसी भी प्रकार की धक्का मुक्की ना करें ।
7. चोर उचक्के एवं असामाजिक तत्व टेकरी धाम से दूर रहें क्योंकि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरे परिसर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा एवं संपूर्ण परिसर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी ।
8. कोई भी दूकानदार निर्धारित स्थान के अलावा किसी भी स्थान पर अपनी दुकानें ना लगाएं अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
राजेश अग्रवाल
ट्रस्टी एवं प्रवक्ता
श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट
गुना ( म.प्र.)
