इन्दरगढ़ में प्रशासन ने खाद और कीटनाशक के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। सेंवढ़ा रोड स्थित आर.के. ट्रेडर्स पर नायब तहसीलदार और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को दुकान का ताला तोड़कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान भारी मात्रा में अमानक और एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाइयाँ बरामद की गईं।
पोर्टल अपडेट किए बिना यूरिया बेचने की थी शिकायत
मामले की शुरुआत मंगलवार रात को हुई, जब प्रशासन को सूचना मिली कि आर.के. ट्रेडर्स पर शासकीय पोर्टल पर एंट्री किए बिना ही यूरिया खाद पहुँचाया गया है और उसे ऊँचे दामों पर बेचने की तैयारी है। सूचना मिलते ही मंगलवार रात को दुकान को सील कर दिया गया था। बुधवार को नायब तहसीलदार दीपक यादव, एसएडीओ (कृषि) जीतेन्द्र श्रीवास्तव और खाद्य विभाग की टीम की मौजूदगी में दुकान का ताला खोला गया।
24 से अधिक ब्रांड के अमानक कीटनाशक बरामद
जांच के दौरान टीम तब हैरान रह गई जब दुकान के अंदर दर्जनों कंपनियों की कीटनाशक दवाइयाँ मिलीं। नियमों के मुताबिक, संचालक के पास केवल आधा दर्जन थोक डीलरों के ब्रांड बेचने की अनुमति (अनुज्ञा) थी, लेकिन मौके पर दो दर्जन से अधिक ब्रांड के कीटनाशक पाए गए। इनमें से अधिकांश दवाइयाँ अमानक (Substandard) और एक्सपायरी डेट की थीं, जिन्हें प्रशासन ने तुरंत जब्त कर लिया।
जांच टीम के बयान
- नायब तहसीलदार दीपक यादव ने पुष्टि की कि अवैध यूरिया और एक्सपायरी कीटनाशक की जब्ती बनाई गई है। उन्होंने बताया कि विस्तृत प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा रहा है और प्राप्त निर्देशों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
- एसएडीओ जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बिना पोर्टल अपडेट के खाद रखना और प्रतिबंधित/एक्सपायरी कीटनाशक बेचना गंभीर उल्लंघन है।
- खाद्य निरीक्षक सविता सक्सेना ने भी मौके पर जांच की। उन्होंने मीडिया को स्पष्ट किया कि दुकान में सिंथेटिक दूध बनाने से संबंधित कोई संदिग्ध केमिकल नहीं पाया गया है।
संयुक्त टीम में ये रहे शामिल:
इस कार्रवाई में राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार दीपक यादव, कृषि विभाग से जीतेन्द्र श्रीवास्तव, खाद्य विभाग से निरीक्षक सविता सक्सेना और पुलिस प्रशासन का बल मुख्य रूप से शामिल रहा।
इस कार्रवाई में राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार दीपक यादव, कृषि विभाग से जीतेन्द्र श्रीवास्तव, खाद्य विभाग से निरीक्षक सविता सक्सेना और पुलिस प्रशासन का बल मुख्य रूप से शामिल रहा।
