इन्दरगढ़ (दतिया):-दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कहा है कि पुस्तकालय (लाइब्रेरी) केवल पुस्तकों का संग्रह नहीं, बल्कि अपराधों पर अंकुश लगाने का एक सशक्त माध्यम है। उचित मार्गदर्शन के अभाव में अक्सर ग्रामीण युवा अपने करियर की राह से भटक जाते हैं। यदि उन्हें सही समय पर बेहतर शिक्षा और अच्छे संस्कार मिलें, तो वे अपराध का रास्ता छोड़कर समाज के नवनिर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।
यह विचार एसपी वर्मा ने लाँच थाना परिसर में ‘दिशा लर्निंग सेंटर’ नामक नवीन लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
पुलिस और जनता के बीच बढ़ेगी मित्रता की
एसपी ने सराहना करते हुए कहा कि थाना प्रभारी शत्रुघन मिश्रा की सकारात्मक सोच के कारण यह केंद्र शुरू हो सका है। यहाँ स्कूली बच्चों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को न केवल पढ़ने के लिए विभिन्न विषयों की पुस्तकें मुफ्त उपलब्ध होंगी, बल्कि उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन भी मिलता रहेगा। इससे युवाओं के मन में पुलिस के प्रति डर दूर होगा और मित्रता का भाव पैदा होगा।
इस लर्निंग सेंटर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपराध की दुनिया से दूर रखकर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। लाइब्रेरी में लगभग सभी महत्वपूर्ण विषयों की पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।
इस गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान लाँच थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, स्थानीय युवा और भारी संख्या में पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
