गुना – पड़ोसी जिले शिवपुरी की खनियाधाना तहसील में मनुस्मृति जलाए जाने की घटना और आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न होने को लेकर गुना में सवर्ण समाज का आक्रोश फूट पड़ा है। आज, सोमवार की दोपहर को, सवर्ण आर्मी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष विक्रम तोमर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों में घटना को लेकर भारी गुस्सा देखा गया।
संगठन ने इस मामले में शामिल आरोपियों पर तत्काल केस दर्ज करने की मांग करते हुए गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर की अनुपस्थिति में, डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया ने प्रशासन की ओर से आवेदन प्राप्त किया।
