खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का विजयनगर में होगा ठहराव, झांसी स्टेशन पर मरम्मत कार्य पूरा
महोबा/झांसी: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खजुराहो-उदयपुर सिटी-खजुराहो प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा के परिचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब इस ट्रेन का अजमेर मंडल के विजयनगर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव दिया जा रहा है।
रेलवे मंडल झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 8 जनवरी से गाड़ी संख्या 19665 (खजुराहो से उदयपुर) और गाड़ी संख्या 19666 (उदयपुर से खजुराहो) विजयनगर स्टेशन पर रुकेंगी। 8 जनवरी से गाड़ी संख्या 19665 दोपहर 02:04 बजे विजयनगर पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 02:06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। यह ठहराव आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा, जिससे स्थानीय यात्रियों को उदयपुर और खजुराहो के बीच आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर काम पूरा-
एक अन्य महत्वपूर्ण अपडेट में, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर चल रहा निर्माण कार्य समय से पहले पूरा कर लिया है। यहाँ वॉशबेल एप्रन को हटाकर नई गिट्टी रहित पटरी बिछाने का कार्य निर्धारित समय सीमा से पहले ही समाप्त हो गया है।
कार्य पूर्ण होने के बाद रेलवे प्रशासन ने उन सभी गाड़ियों को ‘री-स्टोर’ (बहाल) करने का निर्णय लिया है, जिन्हें इस निर्माण कार्य के कारण पूर्व में निरस्त, आंशिक निरस्त या मार्ग परिवर्तित किया गया था। इससे यात्रियों को अब पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही ट्रेन सेवाएं उपलब्ध होंगी।
