महोबा, उत्तर प्रदेश
जनपद महोबा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक स्थानीय सर्राफा व्यापारी छोटे व्यापारियों और सोने-चांदी के कारीगरों से कुल पाँच करोड़ रुपये से अधिक की रकम इकट्ठा कर रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है। व्यापारी के दुकान और घर में ताले लटके हुए हैं, और उसके व परिजनों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। इस घटना से स्थानीय बाजार में हड़कंप मच गया है।
पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर-
सोने-चांदी के आभूषणों का काम करने वाले कई कारीगर, जिनमें प्रशांत, सुमित गुप्ता, और ऋषभ गुप्ता प्रमुख हैं, कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने लगभग दो महीने पहले सोना खरीदने के लिए उक्त सर्राफा व्यापारी के पास लाखों रुपये जमा किए थे। कुल मिलाकर, छोटे व्यापारियों का करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैसा व्यापारी के पास जमा था।
पीड़ितों ने पुलिस से मामले की गहन जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
सट्टेबाजी में नुकसान की आशंका-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस धोखाधड़ी के पीछे की मुख्य वजह सट्टेबाजी में हुआ भारी नुकसान हो सकता है। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने कम समय में ज्यादा कमाई के लालच में सट्टे का सहारा लिया, जिसमें उसे भारी घाटा हुआ। इस घाटे की भरपाई के लिए उसने बाजार में सोने के बढ़ते भावों का फायदा उठाते हुए छोटे व्यापारियों को अधिक मुनाफे का लालच देकर फंसाया।
फिलहाल, व्यापारी के गायब होने के बाद कई अन्य पीड़ित व्यापारियों के नाम सामने आने की संभावना है, जो इस ठगी का शिकार हुए हैं।
