दूषित पानी कांड के विरोध में कांग्रेस की न्याय यात्रा
कांग्रेस पार्टी दूषित पानी कांड के विरोध में आज इंदौर में न्याय यात्रा निकालेगी। इस यात्रा में पार्टी के प्रमुख नेता पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इंदौर वासियों से भाग लेने की अपील की है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का समापन
भारत भवन में चल रहे भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 2026 का आज समापन होगा। समापन के दिन विभिन्न गंभीर और विविध विषयों पर सत्र आयोजित होंगे, जिनमें संविधान, संस्कृति, इतिहास, पर्यावरण, वैश्विक राजनीति, सिनेमा और साहित्य से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी, जो फेस्टिवल के समापन को और भी खास बनाएंगी।
