तस्वीर में बैकग्राउंड सजा हुआ वेन्यू, रिश्तेदारों की मौजूदगी और मराठी रीति-रिवाजों जैसी झलक दिखाई दे रही है।
हालांकि, फैंस का एक बड़ा वर्ग इस शादी को लेकर संशय में है। कई यूजर्स का कहना है कि यह किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट या शूट का हिस्सा हो सकता है। किसी ने पूछा, ये असली है या शूटिंग? तो किसी ने लिखा, अप्रैल आने में अभी टाइम है, कहीं बेवकूफ तो नहीं बना रहे? वहीं कुछ फैंस ने साफ तौर पर कहा कि यह किसी वेब शो, म्यूजिक वीडियो या ऐड शूट का सीन लग रहा है।
अब तक शिव ठाकरे की ओर से इस तस्वीर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, न ही उन्होंने यह साफ किया है कि यह वाकई उनकी शादी है या किसी प्रोजेक्ट की झलक। इसी चुप्पी ने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है।
अगर शिव ठाकरे के करियर पर नजर डालें, तो उनका सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। 1989 में अमरावती, महाराष्ट्र में जन्मे शिव का पूरा नाम शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणूजी ठाकरे है।
शिव ने 2017 में MTV Roadies Rising से पहचान बनानी शुरू की, जहां वह सेमीफाइनल तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ जीतकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। हिंदी दर्शकों के बीच उन्हें खास पहचान ‘बिग बॉस 16’ से मिली, जहां वह फर्स्ट रनर-अप रहे। इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी नजर आ चुके हैं।
टीवी के अलावा शिव बिजनेस में भी हाथ आजमा चुके हैं।
फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही हैक्या शिव ठाकरे ने सच में गुपचुप शादी कर ली है या यह सिर्फ किसी आने वाले प्रोजेक्ट की झलक है? जब तक शिव खुद इस राज से पर्दा नहीं उठाते, तब तक फैंस को इसी तरह कयास लगाने होंगे
