ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई लोग महंगे क्रीम, लोशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार इनसे मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में भी आपकी त्वचा हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहे, तो कुछ आसान घरेलू उपाय बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। खास बात यह है कि ये उपाय रात को सोने से पहले अपनाए जाएं, ताकि त्वचा को पूरी रात पोषण मिल सके।
रात को सोने से पहले चेहरे की ऐसे करें देखभाल
1. कच्चा दूध
कच्चा दूध त्वचा के लिए एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर और मॉइस्चराइज़र माना जाता है। सर्दियों में रात को सोने से पहले रुई की मदद से चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है और स्किन को अंदर से पोषण देता है। नियमित इस्तेमाल से त्वचा मुलायम बनी रहती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगता है।
2. एलोवेरा जेल
एलोवेरा को स्किन के लिए वरदान कहा जाता है। इसमें मौजूद गुण त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं। ड्राई स्किन से परेशान लोग रात को सोने से पहले चेहरे पर ताजा एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, सूखापन कम करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। एलोवेरा नियमित लगाने से त्वचा हेल्दी और फ्रेश नजर आती है।
3. नारियल तेल
नारियल तेल सर्दियों के लिए एक बेहतरीन स्किन केयर उपाय है। अगर आप रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर 2-3 बूंद नारियल तेल लगाकर हल्की मसाज करते हैं, तो इससे त्वचा को गहराई से नमी मिलती है। नारियल तेल ड्राई स्किन के साथ-साथ काले धब्बे, झाइयां और हल्की सूजन जैसी समस्याओं में भी मददगार माना जाता है। यह स्किन को रिपेयर करने का काम करता है।
4. शहद
शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र है, जो त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करता है। सर्दियों में रात को सोने से पहले चेहरे पर शहद की हल्की मसाज करने से त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है। शहद ड्राई और बेजान त्वचा को पोषण देता है और स्किन को अंदर से हेल्दी बनाता है।
क्यों जरूरी है नाइट स्किन केयर?
रात के समय हमारी त्वचा खुद को रिपेयर करती है। इस दौरान अगर स्किन को सही पोषण और नमी मिल जाए, तो उसका असर सुबह साफ नजर आता है। यही वजह है कि रात को सोने से पहले स्किन केयर करना बेहद जरूरी माना जाता है।
