रक्षा खडसे ने बताया साई को बेस्ट कोचिंग प्लेटफॉर्म
युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि जो कोच सबसे ऊंचे स्तर पर आगे बढ़ना, योगदान देना और उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए साई से बेहतर कोई संस्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि साई एक ऐसा इकोसिस्टम उपलब्ध कराता है, जहां कोचिंग को स्पोर्ट्स साइंस, हाई-परफॉर्मेंस इंफ्रास्ट्रक्चर, लगातार क्षमता निर्माण (कैपेसिटी बिल्डिंग) और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष एथलीटों के साथ काम करने का मौका मिलता है।
एंट्री लेवल से हाई-परफॉर्मेंस कोच तक का सफर
सहायक कोच का पद कोच कैडर के ग्रुप ‘बी’ में एंट्री लेवल पोस्ट है। चयनित उम्मीदवारों को साई के विभिन्न रीजनल सेंटर्स, नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) और देशभर के प्रशिक्षण केंद्रों में नियुक्त किया जाएगा। इन्हें लेवल-6 के अनुसार वेतन और भत्ते मिलेंगे। साई के भर्ती नियमों के अनुसार, सहायक कोच आगे चलकर कोच, सीनियर कोच, मुख्य कोच और अंततः हाई-परफॉर्मेंस कोच के पद तक प्रमोशन के लिए योग्य होंगे।
किन खेलों में कितनी भर्तियां
साई ने जिन 26 खेलों में सहायक कोच पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, उनमें एथलेटिक्स (28), आर्चरी (12), बैडमिंटन (16), बास्केटबॉल (12), मुक्केबाजी (19), कैनोइंग (7), साइकिलिंग (12), फेंसिंग (11), फील्ड हॉकी (13), फुटबॉल (12), जिम्नास्टिक (12), हैंडबॉल (6), जूडो (6), कबड्डी (6), खो-खो (2), रोइंग (11), सेपक टकराव (3), निशानेबाजी (28), तैराकी (26), टेबल टेनिस (14), ताइक्वांडो (11), टेनिस (8), वॉलीबॉल (10), वेटलिफ्टिंग (10), रेसलिंग (22) और वुशु (6) शामिल हैं। यह वितरण दर्शाता है कि साई ओलंपिक और पारंपरिक भारतीय खेलों—दोनों को समान रूप से बढ़ावा देना चाहता है।
योग्यता और आरक्षण व्यवस्था
इन पदों पर भर्ती में भारत सरकार की आरक्षण नीति लागू होगी। हर कैटेगरी में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जिससे महिला कोचों की भागीदारी बढ़ेगी। योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास साई एनएसएनआईएस, पटियाला, या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या समकक्ष कोचिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके अलावा, जिन खिलाड़ियों ने ओलंपिक, पैरालिंपिक, एशियन गेम्स या वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया है और उनके पास संबंधित कोचिंग प्रमाणपत्र है, वे भी आवेदन के लिए पात्र हैं।
चयन प्रक्रिया और नियुक्ति
सहायक कोचों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी, जबकि दूसरे चरण में कोचिंग दक्षता परीक्षण लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पूरे भारत में कहीं भी की जा सकती है और उनका अनुभव राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होगा। यह भर्ती युवाओं को एक स्थायी और सम्मानजनक करियर देने के साथ-साथ भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी।
