नई दिल्ली । बॉलीवुड के सबसे चहेते और मजबूत रिश्तों में शुमार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को आज 25 साल पूरे हो गए हैं। सिल्वर जुबली के इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपने चिर-परिचित मज़ाकिया और दिल से जुड़े अंदाज़ में पत्नी ट्विंकल खन्ना को शादी की सालगिरह की बधाई दी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो साझा किया जिसमें उनके और ट्विंकल के रिश्ते की झलक दिखाई देती है। इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने जो कैप्शन लिखा वह फैंस का दिल जीत रहा है।
उन्होंने अपनी सास और दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की शादी के समय कही एक बात को याद करते हुए लिखा कि जब 2001 में उनकी शादी हुई थी तब डिंपल कपाड़िया ने उनसे कहा था बेटा अजीबोगरीब हालात में भी हंसने के लिए तैयार रहना क्योंकि वो बिल्कुल वैसा ही करेगी। अक्षय ने आगे मजाकिया लहजे में लिखा कि 25 साल बीत जाने के बाद अब उन्हें पूरी तरह समझ आ गया है कि उनकी सास ने कभी झूठ नहीं बोला। उन्होंने लिखा कि ट्विंकल जिंदगी में सीधा चलने के बजाय नाचते-गाते जीना पसंद करती हैं। अक्षय ने अपनी पत्नी को सलाम करते हुए कहा कि ट्विंकल उन्हें लगातार हंसाती हैं सोचने पर मजबूर करती हैं और कभी-कभी हल्का-सा परेशान भी कर देती हैं। अंत में उन्होंने प्यार भरे शब्दों में लिखा हैप्पी 25वीं एनिवर्सरी टीना 25 साल की मस्ती जिसे हम दोनों दिल से प्यार करते हैं।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। दोनों की पहली मुलाकात एक मैगजीन फोटोशूट के दौरान हुई थी। फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार परवान चढ़ा। शादी से पहले ट्विंकल ने अक्षय के सामने एक अनोखी शर्त रखी थी अगर उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हुई तो वे शादी कर लेंगे। संयोग से फिल्म फ्लॉप हो गई और 17 जनवरी 2001 को दोनों ने सात फेरे ले लिए। आज 25 साल बाद भी यह जोड़ी अपनी केमिस्ट्री दोस्ती और हल्के-फुल्के मज़ाक के लिए जानी जाती है। अक्षय कुमार जहां आज भी फिल्मों में लगातार सक्रिय हैं वहीं ट्विंकल खन्ना ने अभिनय को अलविदा कहकर लेखन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जिन्हें पाठकों का भरपूर प्यार मिला है।