60 साल की उम्र में भी शाहरुख खान एक बार फिर धमाकेदार एक्शन अवतार में बड़े पर्दे पर लौटने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में वे पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनेगी मेगा एक्शन फिल्म
फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जो इससे पहले ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को शाहरुख के स्टाइलिश एक्शन और हाई-ऑक्टेन ड्रामा की पूरी उम्मीद है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और जयदीप अहलावत जैसे बड़े सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘रामायण पार्ट 1’ को पछाड़कर टॉप पर पहुंची ‘किंग’
IMDb की इस लिस्ट में शाहरुख खान की ‘किंग’ ने नितेश तिवारी की ‘रामायण: पार्ट 1’ को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। ‘रामायण पार्ट 1’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जबकि थलपति विजय की ‘जन नायकन’ ने टॉप-3 में जगह बनाई है। भले ही ‘जन नायकन’ इस वक्त CBFC सर्टिफिकेट विवाद में फंसी हो, लेकिन दर्शकों की उत्सुकता कम नहीं हुई है।
साउथ फिल्मों का दबदबा
IMDb की मोस्ट एंटीसिपेटेड लिस्ट में इस बार साउथ फिल्मों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला है। प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ चौथे नंबर पर है, जबकि यश की ‘टॉक्सिक’ पांचवें स्थान पर रही। सलमान खान की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ छठे नंबर पर है, वहीं सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने टॉप-10 में जगह बना ली है। आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ भी इस लिस्ट में शामिल है।
25 करोड़ दर्शकों की पसंद से बनी लिस्ट
IMDb इंडिया के मुताबिक, यह लिस्ट किसी सर्वे पर आधारित नहीं है, बल्कि दुनियाभर के 25 करोड़ से ज्यादा मासिक विजिटर्स द्वारा देखे गए पेज व्यूज के आधार पर तैयार की गई है। इस लिस्ट में 10 हिंदी, 5 तेलुगु, 3 तमिल, 1 मलयालम और 1 कन्नड़ फिल्म शामिल हैं।
स्टार्स का डबल धमाका
इस लिस्ट में कई सितारों की दो-दो फिल्में शामिल हैं। यश, प्रभास, सनी देओल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नयनतारा जैसे सितारों का डबल धमाका साफ दिखता है, जो बताता है कि दर्शकों का भरोसा इन स्टार्स और उनकी फिल्मों पर कितना मजबूत है।
