इस जीत के बाद RCB के खाते में 8 अंक हो गए हैं और टीम के ग्रुप स्टेज में अभी चार मुकाबले बाकी हैं। अगर RCB इनमें से सिर्फ एक मैच भी जीत लेती है, तो उसका प्लेऑफ टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। इतना ही नहीं, स्मृति मंधाना की टीम की नजर सिर्फ क्वालिफिकेशन पर नहीं बल्कि टेबल टॉपर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाने पर भी टिकी हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ीं मुश्किलें
वहीं जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह हार बेहद भारी साबित हुई है। चार मैचों में यह उनकी तीसरी हार है, जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। अब दिल्ली के खाते में सिर्फ 2 अंक हैं और नेट रन रेट भी माइनस में चला गया है। ऐसे में आगे एक भी हार दिल्ली को टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचा सकती है। अब हर मुकाबला दिल्ली के लिए करो या मरो जैसा हो गया है।
मुंबई इंडियंस भी दबाव में
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को भी यूपी वॉरियर्स के खिलाफ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों में यह MI की तीसरी हार है। हालांकि इसके बावजूद टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, लेकिन उसकी स्थिति पूरी तरह सुरक्षित नहीं कही जा सकती। आने वाले मुकाबलों में मुंबई को भी हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
WPL 2026 पॉइंट्स टेबल अब तक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 4 मैच, 4 जीत, 8 अंक
मुंबई इंडियंस – 5 मैच, 2 जीत, 4 अंक
गुजरात जायंट्स – 4 मैच, 2 जीत, 4 अंक
यूपी वॉरियर्स – 5 मैच, 2 जीत, 4 अंक
दिल्ली कैपिटल्स – 4 मैच, 1 जीत, 2 अंक
कैसा रहा RCB बनाम DC मुकाबला?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि शैफाली वर्मा ने एक छोर संभालते हुए 62 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को संभाला। अंत में लूसी हैमिल्टन ने 19 गेंदों पर 36 रन बनाकर दिल्ली को 20 ओवर में 166 रन तक पहुंचाया।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 96 रनों की शानदार इनिंग खेली और अपने पहले WPL शतक से सिर्फ 4 रन दूर रह गईं। उनके साथ जॉर्जिया वोल ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई जिससे RCB ने 10 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया।RCB का यह प्रदर्शन साफ संकेत देता है कि टीम इस सीजन खिताब की सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभर रही है।
