समंदर के बीच मृणाल का अनशेकन पोस्ट शादी की खबरों के बीच मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समंदर के बीच एक नाव पर सवार नजर आ रही हैं। सुनहरी धूप और लहरों के बीच मुस्कुराते हुए मृणाल ने इस पोस्ट को एक बहुत ही दिलचस्प कैप्शन दिया। उन्होंने लिखाजमीन से जुड़ी, चमकती हुई और अडिगमृणाल के इस अनशेकन यानी ‘अडिग’ शब्द को फैंस उनकी शादी की अफवाहों पर एक परोक्ष प्रतिक्रिया मान रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस यह संदेश दे रही हैं कि वह इन बेसलेस अफवाहों से बिल्कुल भी विचलित नहीं हैं और अपने काम में मस्त हैं।
क्या है ‘वैलेंटाइन वेडिंग’ की सच्चाई? रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृणाल और धनुष की शादी की खबरें पूरी तरह से निराधार और फेक हैं। मृणाल ठाकुर के करीबी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि एक्ट्रेस का फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है।काम में व्यस्तता: फरवरी और मार्च 2026 में मृणाल की बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। फरवरी में उनकी फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ रिलीज हो रही है, जबकि मार्च में उनकी एक बड़ी तेलुगु फिल्म आने वाली है।करियर पर फोकस सूत्रों का कहना है कि इतने बिजी शेड्यूल के बीच शादी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। वहीं धनुष के करीबियों ने भी इन खबरों को पूरी तरह बकवास बताया है।
कैसे शुरू हुईं ये अफवाहें? मृणाल और धनुष के बीच लिंक-अप की खबरें साल 2025 में तब शुरू हुईं, जब दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। अगस्त 2025 में फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रीमियर पर दोनों की बॉन्डिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की रैप-अप पार्टी में भी मृणाल नजर आई थीं। हालांकि, मृणाल पहले ही एक इंटरव्यू में धनुष को अपना ‘अच्छा दोस्त’ बता चुकी हैं।फिलहाल, मृणाल के इस अनशेकन अवतार ने यह साफ कर दिया है कि वह अफवाहों के बजाय अपनी सफलता का जश्न मनाने में यकीन रखती हैं।
