सफाई से पहले ‘केयर लेबल’ जरूर देखे
किसी भी पफर जैकेट को पानी में डालने से पहले उसके अंदर की तरफ लगे केयर लेबल को ध्यान से पढ़ें। अगर उस पर ‘Dry Clean Only’ लिखा है, तो घर पर रिस्क न लें। यदि उस पर मशीन या हैंड वॉश का विकल्प है, तभी आगे बढ़ें। धोने से पहले सभी जिप बंद कर दें और पॉकेट खाली कर लें।
जिद्दी दागों का ‘स्पॉट ट्रीटमेंट
पूरी जैकेट को गीला करने से पहले कॉलर, कफ और दाग-धब्बों वाली जगहों पर ध्यान दें। एक पुराने टूथब्रश और माइल्ड डिटर्जेंट की मदद से दाग वाली जगह को हल्के हाथों से रगड़ें। इससे जैकेट को मशीन में ज्यादा देर तक नहीं घुमाना पड़ेगा और गंदगी भी साफ हो जाएगी।
लिक्विड डिटर्जेंट और ठंडे पानी का प्रयोग
पफर जैकेट के लिए कभी भी पाउडर डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसके कण जैकेट की रूई में फंस सकते हैं। हमेशा माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट और ठंडे पानी का चुनाव करें। गर्म पानी जैकेट के बाहरी फैब्रिक को नुकसान पहुँचा सकता है और उसकी चमक फीकी कर सकता है।
टेनिस बॉल’ ट्रिक सबसे कारगर तरीका
यदि आप जैकेट को मशीन में सुखा रहेतो ड्रायर में जैकेट के साथ 2-3 साफ टेनिस बॉल डाल दें। जैसे-जैसे मशीन घूमेगी, ये बॉल जैकेट से टकराएंगी और अंदर जमी हुई रूई को फेंटकर उसे फिर से फुला देंगी। इससे रूई के गुच्छे नहीं बनेंगे और जैकेट पिचकने से बच जाएगी।
सुखाने का सही तरीका
