Clipy पर ऑटोमैटिक स्विच
Clipy एक कंटेंट प्लेटफॉर्म है जो GIF मीम्स और स्टिकर्स का बड़ा कलेक्शन ऑफर करता है। यह एक ऑफिशियल API भी देता है जिससे ऐप्स एनिमेटेड कंटेंट को सर्च और शेयर कर सकते हैं। WhatsApp का प्लान है कि Tenor के मौजूदा यूजर्स को बिना किसी कार्रवाई के Clipy पर ऑटोमैटिकली स्विच कर दिया जाएगा। नया GIF शेयर करते समय ऐप में Clipy का लेबल दिखाई देगा जिससे यूजर्स को बदलाव का पता चल सके।
WhatsApp फिलहाल Giphy और Tenor दोनों का सपोर्ट देता है। कुछ रीजन या अकाउंट कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर यूजर्स केवल एक ही GIF प्रोवाइडर का एक्सेस पा सकते हैं। Tenor के बंद होने के बाद WhatsApp उन यूजर्स को Clipy पर रीडायरेक्ट कर देगा। Giphy यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
स्टेबल वर्जन जल्द आ सकता है
यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है। माना जा रहा है कि 1 जुलाई 2026 से पहले माइग्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। इसके बाद सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में Clipy इंटीग्रेशन लॉन्च किया जा सकता है। इस बदलाव से WhatsApp यूजर्स को GIF शेयरिंग में कोई रुकावट नहीं आने देगा और Tenor के ऑफलाइन होने का असर नहीं पड़ेगा।इस माइग्रेशन के जरिए WhatsApp यह सुनिश्चित करना चाहता है कि यूजर्स बिना किसी परेशानी के GIF शेयरिंग का आनंद जारी रख सकें। Clipy के साथ इंटीग्रेशन से प्लेटफॉर्म को और अधिक कंटेंट और अपडेटेड GIF की सुविधा भी मिलेगी।
