शिवपुरी, ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज जिलाधीश कार्यालय के सभा कक्ष में विकास एवं निर्माण कार्यों की व्यापक समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं की धीमी गति और शहर की सीवेज समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने सनघटा परियोजना के शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, सरकुला परियोजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने बांध के इंजीनियर को निर्देशित किया कि परियोजना की वर्तमान स्थिति से विभाग को निरंतर अवगत कराएं। उर नदी परियोजना के कार्य में हो रही देरी पर मंत्री ने अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे समय सीमा में पूर्ण करने की चेतावनी दी।
श्री तोमर ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि सड़कों पर जहां भी गड्ढे हैं, उन्हें तत्काल भरा जाए। जल निगम की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि नल-जल योजना से लाभान्वित होने वाले गांवों की सूची जल्द सौंपी जाए ताकि अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
सीवेज की समस्या पर अधिकारियों को फटकार
शहर की सीवेज व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि कोर्ट रोड और श्रीराम कॉलोनी सहित कई इलाकों में सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जो अत्यंत गंभीर विषय है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, नेशनल हाईवे (NH) पर लाइटें बंद रहने को लेकर भी उन्होंने अपनी नाराजगी दर्ज कराई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रावत, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ विजय राज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मंत्री तोमर ने अंत में सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने और जनता को जल्द से जल्द विकास कार्यों का लाभ दिलाने का संकल्प दोहराया।
