करेरा (शिवपुरी)- करैरा स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में रविवार को ‘मां-बेटी मेले’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं और उनकी माताओं के बीच आत्मीयता को प्रगाढ़ करना, शिक्षा के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाना और बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि करैरा नगर परिषद अध्यक्ष शारदा रामस्वरूप रावत, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षिकाओं द्वारा माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात छात्रावास की बालिकाओं ने मधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
कक्षा 6वीं से 8वीं तक की छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने नाटकों, गीतों और ओजस्वी भाषणों के जरिए:
पेड़ बचाने और पर्यावरण संरक्षण,
स्वच्छता अभियान,
शिक्षा का अधिकार,
और बेटियों के सामाजिक महत्व पर सशक्त संदेश दिए।
छात्राओं की इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अल्पायु में भी ये बालिकाएं समाज के प्रति कितनी परिपक्व सोच रखती हैं।
आत्मविश्वास का प्रदर्शन:-
इस कार्यक्रम की सबसे विशेष उपलब्धि यह रही कि पूरे मंच का संचालन कक्षा 8वीं की दो छात्राओं द्वारा किया गया। उनके आत्मविश्वास और कौशल की सभी अतिथियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
मेले में बड़ी संख्या में छात्राओं की माताओं ने हिस्सा लिया। अपनी बेटियों को मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करते देख माताएं भावविभोर हो गईं। इस आयोजन ने माँ-बेटी के भावनात्मक संबंध को और अधिक मजबूती प्रदान की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हॉस्टल वार्डन सोनिका गुप्ता, सहायक वार्डन सरस्वती चौहान और समस्त छात्रावास स्टाफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध होना अनिवार्य है। यह मेला महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।
