ग्वालियर । डॉ. भीमराव आंबेडकर पर अधिवक्ता अनिल मिश्रा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद ग्वालियर में तनाव का माहौल बना हुआ है। एक ओर जहां अनुसूचित जाति संगठनों ने विरोध दर्ज कराने की बात कही, वहीं सवर्ण समाज ने भी मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को इसी सिलसिले में सुंदरकांड पाठ को लेकर शहर के सिद्धेश्वर मंदिर पर नया विवाद खड़ा हो गया।
मंदिर पर सुंदरकांड पाठ को लेकर टकराव, पुलिस की सख्ती
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अधिवक्ता अनिल मिश्रा के समर्थक उनके निवास के पास स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करना चाहते थे। लेकिन मंदिर पहले से बंद था और वहां पहले से एक पाठ जारी था। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, प्रशासन (कलेक्टर और एसपी) द्वारा किसी भी तरह के नए आयोजन पर रोक लगाई गई थी।
फिर भी समर्थकों ने सड़क पर टेंट बुलाकर पाठ की तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच वहां पहुंचीं सीएसपी हिना खान ने टेंट लगवाने से रोका और टेंट वाले को वहां से हटा दिया। इस पर मिश्रा समर्थक भड़क गए और हिना खान पर “सनातन विरोधी” होने का आरोप लगाने लगे।
हिना खान ने लगाए “जय श्रीराम” के नारे
स्थिति तनावपूर्ण होने लगी, जब कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू की और हिना खान पर धर्मविरोधी होने के आरोप लगाए। इसके जवाब में हिना खान ने भी जोर-जोर से “जय श्रीराम” के नारे लगाए और कहा, “यह मैं भी कर सकती हूं।” इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और हंगामा शांत कराया।
प्रशासन की सख्ती, मंदिर में दोहरा आयोजन नहीं
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि जब मंदिर में पहले से एक सुंदरकांड चल रहा था, तो दूसरा आयोजन कैसे हो सकता था। साथ ही प्रशासन ने पहले से ही किसी भी तरह के धार्मिक या सामाजिक आयोजन पर रोक लगा रखी थी। इस निर्णय का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना था।
सभी स्कूलों में घोषित हुई छुट्टी
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने सोमवार को ही घोषणा कर दी थी कि 15 अक्टूबर को ग्वालियर जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि संभावित प्रदर्शन और ट्रैफिक व्यवधान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
हालांकि, यह अवकाश केवल छात्रों के लिए है। शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को अपने निर्धारित समय पर स्कूलों में उपस्थित रहना होगा।
