नई दिल्ली । रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड दिवाली सेलिब्रेशन के साथ खासा धमाकेदार होने वाला है। जहां एक ओर घर में रौशनी, आतिशबाज़ी और ग्लैमर की चकाचौंध होगी, वहीं दूसरी ओर सलमान खान कंटेस्टेंट्स की हफ्ते भर की हरकतों पर सख्त लहजे में सवाल-जवाब करते नजर आएंगे। एपिसोड में इमोशन्स, गुस्सा, टकराव और जश्न—सभी कुछ देखने को मिलेगा।
सलमान की फटकार पर मालती चाहर का चेहरा उतर गया
एपिसोड के प्रोमो में देखा गया कि सलमान खान, मालती चाहर के उस बयान को लेकर भड़क उठे जिसमें उन्होंने कहा था, “अगली बार कपड़े पहनकर मुझसे बात करना।” सलमान ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए सीधे सवाल किया, “मालती, इसका क्या मतलब था?”
मालती ने सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रही थीं, क्योंकि घर में एसी बहुत तेज चलता है। लेकिन इससे पहले कि वह अपनी बात पूरी कर पातीं, कंटेस्टेंट बशीर ने उनकी टिप्पणी को “पूरी तरह बेबुनियाद” करार देते हुए बीच में टोक दिया। इस पर सलमान ने कहा, “बोलने दो… मैं जानना चाहता हूं कि ये कहना क्या चाह रही हैं।” सलमान की सख्ती के बाद मालती का चेहरा उतरा नजर आया और माहौल काफी गंभीर हो गया।
अमाल मलिक पर डब्बू मलिक की डांट, भावुक हुए सिंगर
घर में ‘चिट्ठी टास्क’ के दौरान नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़े जाने की घटना के बाद अमाल मलिक ने अपना गुस्सा फरहाना भट पर उतार दिया, वो भी काफी आक्रामक अंदाज़ में। इस व्यवहार को लेकर सलमान खान ने न सिर्फ अमाल को फटकार लगाई, बल्कि मंच पर उनके पिता डब्बू मलिक को भी बुलाया।
डब्बू मलिक ने बेटे को सार्वजनिक रूप से डांटते हुए समझाया कि गेम के भीतर भी एक हद होती है, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए। यह पल काफी भावुक हो गया, जब अमाल की आंखें भर आईं और वे अपनी गलती का एहसास करते नजर आए।
‘थामा’ की टीम बनी मेहमान, जश्न में बदला माहौल
गंभीर माहौल के बाद मंच पर पहुंचे अभिनेता आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना, जो अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ का प्रमोशन करने शो में शामिल हुए। दोनों ने कंटेस्टेंट्स के साथ दिवाली टास्क्स में हिस्सा लिया, मस्ती की और फेस्टिव वाइब को फिर से जिंदा कर दिया।
कुल मिलाकर…
‘बिग बॉस 19’ का यह दिवाली स्पेशल वीकेंड का वार एपिसोड भावनाओं, टकराव और चमक-धमक का संतुलन लेकर आया। जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों का एहसास कराया गया, वहीं दूसरी ओर शो ने दर्शकों को मनोरंजन और जश्न से भरपूर अनुभव दिया।
सलमान खान की बेबाकी, कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रियाएं और सेलिब्रिटी गेस्ट्स की मौजूदगी ने इस एपिसोड को यादगार बना दिया।
