पटना । बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी हलचलें तेज होती जा रही हैं। अब इस चुनावी समर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोरदार एंट्री होने जा रही है। पीएम मोदी 23 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बिहार के कई जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे, जो न सिर्फ मतदाताओं के मूड को प्रभावित करेंगी, बल्कि चुनावी समीकरण को भी नया मोड़ दे सकती हैं।
23 अक्टूबर से शुरू होगा चुनावी अभियान
प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होगी। ये जिले NDA के पारंपरिक गढ़ माने जाते हैं, लेकिन इस बार विपक्ष भी पूरी ताकत से मैदान में है। मोदी की मौजूदगी से न सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा, बल्कि undecided मतदाताओं को साधने में भी मदद मिल सकती है।
मिथिलांचल और राजधानी पटना में 28 अक्टूबर को फोकस
इसके बाद 28 अक्टूबर को पीएम मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी रैलियां करेंगे। मिथिलांचल और राजधानी पटना को चुनावी दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां की जनसभाएं ना सिर्फ चुनावी एजेंडा तय करेंगी, बल्कि मोदी अपने भाषणों के जरिए मतदाताओं को सीधा संदेश देंगे कि बीजेपी बिहार की सत्ता में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है।
1 नवंबर को छपरा, समस्तीपुर और पूर्वी चम्पारण में जनसभाएं
1 नवंबर को मोदी पूर्वी चम्पारण, समस्तीपुर और छपरा में रैलियों के जरिए जनता से संवाद करेंगे। इन इलाकों में जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दों का खासा प्रभाव होता है। प्रधानमंत्री अपने भाषणों में विकास, रोजगार, बुनियादी सुविधाएं और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन जैसे मुद्दों पर जोर देंगे।
3 नवंबर को होगा प्रचार का अंतिम चरण
मोदी की रैलियों का अंतिम चरण 3 नवंबर को पश्चिमी चम्पारण, अररिया और सहरसा में होगा। सीमांचल और कोसी बेल्ट में बीजेपी को पिछली बार मिली सीमित सफलता को इस बार सुधारने की कोशिश की जाएगी।
मोदी मैजिक पर दांव लगा रहा है एनडीए
एनडीए को भरोसा है कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता, प्रभावशाली भाषण शैली और विकास पर केंद्रित एजेंडा, चुनावी पासा पलट सकता है। मोदी की ये रैलियां केवल राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि शहर से गांव तक वोटरों से सीधा संवाद मानी जा रही हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर मोदी की रैलियों में अपेक्षित भीड़ और जोश नजर आया, तो इसका असर मतदान पर साफ तौर पर दिखेगा। खासकर उन सीटों पर जहां मुकाबला कांटे का है।
