भोपाल। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को भोपाल के करोंद इलाके से गिरफ्तार किया है। वहीं, इस नेटवर्क से जुड़े एक अन्य संदिग्ध को दिल्ली के सादिक नगर से पकड़ा गया है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों संदिग्ध दिल्ली में भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी और उनका निशाना दिल्ली था। पुलिस ने इनके पास से कई संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और रासायनिक पदार्थ बरामद किए हैं।
भोपाल वाला आतंकी सैयद अदनान बताया जा रहा
स्पेशल सेल की जांच में पता चला कि भोपाल से पकड़ा गया संदिग्ध सैयद अदनान नामक युवक है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अदनान शहर के करोंद इलाके में किराए के मकान में रहता था और सीए की तैयारी कर रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि वह पढ़ाई में अच्छा था और हाल ही में 12वीं में 88 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।पड़ोसी ज्योति अमकरे ने बताया, अदनान कभी संदिग्ध नहीं लगा। पढ़ने वाला बच्चा था, शांत स्वभाव का। जब पुलिस आई तो हमें भी झटका लगा।
आतंकी मॉड्यूल बना रहा था नेटवर्क
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह नेटवर्क राजधानी में अपनी गतिविधियों के लिए गुप्त ठिकाने और जमीन की तलाश में था। आरोपी हथियार और विस्फोटक सामग्री जुटाने के लिए पैसे भी इकट्ठा कर रहे थे। स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई सितंबर में पकड़े गए पांच संदिग्ध आतंकियों से मिली जानकारी के आधार पर की गई।
सितंबर में भी पांच आतंकी गिरफ्तार
सितंबर माह में स्पेशल सेल ने एक बड़े आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।
इनकी पहचान अशर दानिश (बोकारो), आफताब कुरैशी (मुंबई), सूफियान अबुबकर खान (मुंब्रा), मोहम्मद हुजैफ यमन (निजामाबाद) और कामरान कुरैशी (राजगढ़) के रूप में हुई थी।पुलिस की जांच में पता चला था कि इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड अशर दानिश खुद को ‘गजवा लीडर’ और ‘सीईओ’ बताता था। यह ग्रुप ‘प्रोजेक्ट मुस्तफा’ नाम से काम कर रहा था और सोशल मीडिया के एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के जरिये युवाओं को बरगला रहा था।
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
स्पेशल सेल दोनों गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके संपर्क में और कितने लोग हैं तथा दिल्ली या अन्य शहरों में और कौन-कौन इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
