खंडवा/पंधाना।खंडवा के पंधाना कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि मंडी प्रशासन और व्यापारी एक-साथ मिलकर उन्हें औने-पौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि इस बार मक्का का एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल होने के बावजूद मंडी में उसे मात्र 800 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा जा रहा है। वहीं सोयाबीन भी मंडी में उचित मूल्य पर नहीं बिक रही।
व्यापारी नहीं नीलामी में, दुकान पर मनमाने दाम
किसानों का आरोप है कि नीलामी के दौरान जब व्यापारियों को मंडी में होना चाहिए, वे अपनी दुकानें खोलकर रख देते हैं। नीलामी में भाग नहीं लेते और मनमाने दाम पर उपज खरीदते हैं। इससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है और मंडी टैक्स भी बच रहा है।
संयुक्त कृषक संगठन के प्रवक्ता जय पटेल ने कहा, “सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। सोयाबीन के लिए जो भावांतर योजना शुरू की गई है, उसका फायदा किसानों को नहीं मिल रहा क्योंकि मंडी में उनके पास सोयाबीन ही नहीं है। मक्का की उपज है, लेकिन उसका लाभ नहीं दिया जा रहा। एमएसपी 2400 रुपये का मक्का मंडी में 800 रुपये में बिक रहा है, यह कैसा न्याय है।”
किसानों की मांग
किसान चाहते हैं कि मंडी में एमएसपी के अनुसार सही मूल्य मिले और व्यापारियों को नीलामी में भाग लेने के लिए कड़ा निर्देश दिया जाए। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।
