नई दिल्ली। सोशल मीडिया को अपराध का मंच बनाने वाले तत्वों पर उज्जैन पुलिस ने शनिवार को एक अनोखा और सख्त एक्शन लिया है। आपराधिक रील बनाकर आम जनता को डराने-धमकाने वाले 50 से अधिक रिकॉर्डधारी युवकों को पुलिस कंट्रोल रूम पर पकड़कर सामूहिक माफी मंगवाई गई।
यह कार्रवाई एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर साइबर टीम द्वारा की गई। इन युवकों पर चाकूबाजी, धमकी देने और अन्य गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।
‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’
पुलिस कंट्रोल रूम में इन युवकों को इकट्ठा किया गया और उनसे कान पकड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई। इस दौरान सभी बदमाशों ने एक साथ नारे लगाए। पुलिस ने सभी को सख्त चेतावनी दी कि अब वे सोशल मीडिया का उपयोग केवल शिक्षा, सामाजिक सद्भाव और सकारात्मकता फैलाने के लिए करें। उन्हें गलत संदेश फैलाने से बचने की सलाह दी गई।
चाकू मारने वालों समेत कई रिकॉर्डधारी तलब
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि साइबर टीम को विशेष निर्देश दिए गए थे कि जो लोग सोशल मीडिया पर आपराधिक और हथियारों के प्रदर्शन की रील पोस्ट कर रहे हैं, उन्हें तत्काल पकड़ा जाए।
कार्रवाई: इसी के तहत पुलिस ने करीब 50 ऐसे युवकों को तलब किया जिनका चाकू मारने, धमकाने सहित अन्य आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
शपथ और बॉन्ड: एएसपी नीतेश भार्गव ने सभी युवकों को भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाई और उनसे बॉन्ड भी भरवाए गए।
पुलिस की यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
