नई दिल्ली।पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर को देखकर गुस्से से आगबबूला हो गए। वायरल तस्वीर उनके बेटे जोवन वीर सिंह की बताई जा रही थी, लेकिन असलियत यह है कि यह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा बनाई गई फर्जी तस्वीर थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल इस फोटो में दावा किया गया कि हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा अपने बेटे जोवन का चौथा जन्मदिन मना रहे हैं। तस्वीर में जन्मदिन का केक भी नजर आ रहा था।
हरभजन का गुस्से वाला रिएक्शन
जब खुद हरभजन सिंह ने यह तस्वीर देखी, तो उन्होंने तुरंत ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर इसे साझा करते हुए लिखा, “ये किसका बेटा है, AI का?” उनका यह सीधे-सादे और गुस्से वाला रिएक्शन देखकर फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए।
परिवार और निजी जीवन
हरभजन सिंह ने साल 2015 में अभिनेत्री गीता बसरा से शादी की थी। उनकी बेटी हिनाया हीर का जन्म 2016 में हुआ। बेटे जोवन वीर सिंह का जन्म 10 जुलाई 2021 को हुआ, इसलिए उनकी उम्र अभी चार साल नहीं हुई है, जो AI फोटो के कैप्शन में गलत बताई गई थी। गीता बसरा ने पहले बच्चे के जन्म के बाद दो बार गर्भपात की कठिनाइयों के बारे में भी खुलकर साझा किया था।
राजनीति और कमेंट्री में सक्रिय
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह आईपीएल मैचों में हिन्दी कमेंट्री करते हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं। वह आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं और वर्तमान में राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं।
