शिवपुरी– जिला किसान कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार के किसान विरोधी तुगलकी फरमान को वापिस लेने के लिए जिला कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा ।
जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम रावत (किसान कॉग्रेस कमेटी ) शिवपुरी ने बताया कि वुधवार की दोपहर हमारे द्वारा
जिला मुख्यालय पर क्लेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है
जिसमें माँग की है कि
जिले हुई अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसल नष्ट होने के कारण किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए एवं फसल खरीदी पर लगाई गई रोक को हटाया जाए।
ज्ञापन की प्रमुख माँगे इस प्रकार हैं।
1. संपूर्ण जिले में असमय होने वाली अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने से शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा राशि वितरण की जाये ।
2. धान गेहूं आदि फसलों की खरीदी पर लगाई गई रोक के निर्णय को राज्य सरकार तुरन्त वापस ले और किसानों की फसल राज्य स्तर पर खरीदें ।
3. एम एस पी से नीचे किसी भी कीमत पर किसानों को अपनी उपज बेचने के लिये मजबूर न किया जाये ।
4. किसानों की आय भण्डारण और परिवहन सुविधाओं के लिये विशेष राहत पैकेज जारी किया जाये
