भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधीनगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात गुंडागर्दी का एक बड़ा मामला सामने आया। गोंडीपुरा जेल रोड स्थित राजा भोज परिसर में करीब रात 2 बजे छह अज्ञात बदमाशों का एक गिरोह घुस आया और परिसर में खड़ी दो गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की।पूरी वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें दो बदमाशों के हाथ में चाकू साफ दिखाई दे रहे हैं।
बुलेट पर आए, बलेनो पर निशाना
पुलिस के अनुसार, बदमाशों की पहचान अभी तक अज्ञात है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ अहम जानकारी सामने आई हैबदमाश बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे।पुलिस ने बताया कि हमलावर लगातार “बलेनो, बलेनो” चिल्ला रहे थे, जिससे यह आशंका है कि उनके निशाने पर कोई विशेष बलेनो कार थी।बलेनो कार की सही जानकारी न होने के कारण, बदमाशों ने सामने खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। क्षतिग्रस्त वाहनों में महेश ठाकुर की कार भी शामिल है।
रंजिश की बात से इनकार
घटना से पीड़ित लोगों ने पुलिस को बताया है कि जिन बदमाशों ने हमला किया है, उनका उनसे कोई संबंध नहीं है और न ही उनकी किसी से कोई रंजिश है। आरोपी पूरी तरह अज्ञात हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। इससे पुलिस के लिए मामले की जाँच करना एक चुनौती बन गया है।
पुलिस की टीमें सर्चिंग में जुटीं
गांधीनगर थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, पीड़ित पक्ष थाने पहुँच गया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि रात करीब 2 बजे छह अज्ञात युवकों ने गाड़ियों के कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाया और चाकू लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस की टीमें इलाके में लगातार सर्चिंग कर रही हैं और बदमाशों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।
