जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने एक अत्यंत जटिल हत्याकांड को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक की मदद से सुलझाने का दावा किया है। इस वारदात में एक भतीजे ने जमीन और 15 हजार रुपये मासिक पेंशन के लालच में अपनी ही बड़ी मां चाची की बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए उनका चेहरा बुरी तरह कुचल दिया था।पनागर पुलिस ने हत्या के आरोपी तुलसी केवट को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
AI ने खोली पहचान की गुत्थी
16 नवंबर को पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम नरगवां के बाहर एक खेत में अज्ञात महिला का शव मिला था। शव दो दिन पुराना था और चेहरा क्षतविक्षत हो चुका था जिससे उसकी शिनाख्त लगभग असंभव थी। एएसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार मृतका के पास न मोबाइल था न आधार कार्ड। पुलिस ने 510 गुमशुदा महिलाओं का डेटा भी खंगाला पर पहचान नहीं हो सकी।जबलपुर पुलिस ने हार नहीं मानी और AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया। क्षत विक्षत हुई फोटो को AI इमेजिंग के जरिए ठीक किया गया, ताकि लोग उसे पहचान सकें।इस तकनीक और 500 से अधिक पोस्टरों की मदद से मृतका की पहचान फूलबाई 58 पति रिखीराम केवट निभौरा गांव के रूप में हुई।
बेटों से ज़्यादा प्यार फिर भी भतीजा बना हत्यारा
फूलबाई के पति की मृत्यु 9 साल पहले हो गई थी। उनके दो बेटे थे, जिनसे उनकी बनती नहीं थी। इसके विपरीत वह पनागर में किराए से रहने वाले भतीजे तुलसी केवट को बेटों से ज़्यादा चाहती थीं। फूलबाई को पति की ओर से 15 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, जिसमें से वह तुलसी को कुछ राशि देती थीं। साथ ही निभौरा गांव में उनके नाम पर एक एकड़ जमीन भी थी जिसकी पासबुक भी तुलसी ही रखता था। मज़दूरी करने वाले तुलसी को यह लालच आ गया था कि बड़ी मां जमीन उसके नाम कर देंगी।घटना से एक सप्ताह पहले तुलसी ने जमीन अपने नाम करने की मांग की जिस पर फूलबाई ने उसे डांट दिया।
14 नवंबर की वारदात 14 नवंबर को जब फूलबाई अपने भाई के घर लीटी पिपरिया जा रही थीं तो तुलसी को गुस्सा आ गया। शराब के नशे में उसने फूलबाई का पीछा किया। फूलबाई ने नाराज होकर उसे थप्पड़ मारा जिसके बाद गुस्से में आगबबूला तुलसी ने उन्हें धक्का दिया। गड्ढे में गिरने के बाद आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए ईंट से ताबड़तोड़ वार कर चेहरा कुचल दिया।पुलिस ने बताया कि तुलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
