भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बीकॉम ग्रेजुएट छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र ने रविवार को ही CAT Common Admission Test की परीक्षा दी थी और दुर्घटना तब हुई जब वह देर रात अपने दोस्त को छोड़कर घर लौट रहा था।
अज्ञात वाहन ने ली जान
कमला नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बागसेवनिया निवासी योगेश पाल उर्फ राजा के रूप में हुई है। घटना सोमवार सुबह करीब 3 बजे भदभदा पुल के पास हुई। योगेश अपनी मोटरसाइकिल से दोस्त को रातीबड़ इलाके में छोड़ने गया था और वापसी के दौरान एक अज्ञात भारी वाहन ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि योगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
एमबीए का सपना टूटा
योगेश पाल ने पिछले साल ही बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी। उसका सपना CAT परीक्षा क्लियर करके किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से एमबीए MBA करने का था। पिछले वर्ष वह परीक्षा पास नहीं कर पाया था, जिसके चलते इस बार उसने पूरी तैयारी के साथ दोबारा प्रयास किया था।
रविवार को परीक्षा देने के बाद, योगेश देर रात तक रातीबड़ में रहने वाले अपने दोस्त के साथ इसी परीक्षा और भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत कर रहा था। दोस्त को घर छोड़ने के बाद यह दुर्घटना हो गई।
दुर्घटना की भयावहता
दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद वाहन का पहिया योगेश के सिर से गुज़र गया। इससे उसका चेहरा और सिर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों आँखें भी पूरी तरह डैमेज हो गईं।
सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस कर रही है जाँच।
मृतक योगेश पाल अपने परिवार में सबसे छोटा बेटा था। उसके पिता सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर कार्यरत है जबकि बड़ा भाई प्राइवेट नौकरी करता है। कमला नगर पुलिस ने घटना के संबंध में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी वाहन चालक का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
