इन्दरगढ- दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने कहा है कि कानून अपने हाथों में नहीं लें, कार्यकृम नियमानुसार एवं नैतिकता से सम्पन्न करायें पुलिस सहित पूरा प्रशासन आपके साथ है!
उक्त बात पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने सवर्ण आर्मी तथा आजाद समाज पार्टी द्वारा समान तिथि व समान स्थल पर अपने अपने कार्यकृम करने की स्वीकृति की माँग की थी ! उक्त बात उन्होंने थाना परिसर मे आयोजित दोंनों पक्षों के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये कही ! उन्होंने कहा कि कार्यकृम के दौरान कानून से खिलबाड करने पर कानूनी कार्यवाही होगी !
इसी कृम में एसडीएम अशोक अवस्थी ने कहा कि आसपा तथा सवर्ण आर्मी द्वारा एक स्थान समान समय में अलग अलग कार्यकृमों की स्वीकृती नहीं दी जा सकती है, समय पूर्व आये आसपा को स्वीकृति दी जा चुकी है ! भाईचारे एवं सद्भाव के साथ कार्यकृम करायैं कानून को अपने हाथों में नहीं लें, जिले भर के अधिकारियों सहित पर्याप्त पुलिस वल आपके साथ होगा!
इस अवसर पर में नायव तहसीलदार दीपक यादव, थाना प्रभारी गौरव शर्मा, लाँच थाना प्रभारी शत्रुघन मिश्रा
आजाद समाज पार्टी के केशव सिंह यादव, सवर्ण आर्मी के सोनू चौहान महीपत सिंह राठौर सहित नगर के गणमान्य नागरिक तथा मीडिया साथी शामिल रहे !!
उल्लेखनीय है आजाद समाज पार्टी ने भारत रत्न डाँ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस व आम सभा तथा सवर्ण आर्मी ने सनातनी शौर्य दिवस व शस्त्र पूजन की समान तिथि तथा एक ही स्थान पर समपन्न करने की स्वीकृति माँगी थी ! किसी भी विवाद की आशंका के चलते पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा तथा एसडीएम अशोक अवस्थी इन्दरगढ थाना प्रभारी गोरव शर्मा की मध्यस्तता के चलते दोंनों पक्ष सहमत हुये है ! आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के साँसद चन्द्र शेखर सिंह के मुख्यातिथ्य तथा कोर कमेंटी के सदस्य दामोदर सिंह यादव के नेत्रतत्व में विशाल आम सभा भी होगी !
