- देवास– उज्जैन रोड चौड़ीकरण कार्य को तेज गति देने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर ऋतु राज ने की। बैठक में उज्जैन रोड पर लंबे समय से मौजूद स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणों की पहचान, नोटिस जारी करने की प्रक्रिया, कार्रवाई की समय-सीमा और सड़क चौड़ीकरण से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क चौड़ीकरण शहर की आवश्यकताओं से जुड़ा बड़ा कार्य है, इसलिए इसकी प्रगति में किसी भी प्रकार की देरी या बाधा स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाकर चरणबद्ध कार्रवाई करने और प्रभावित नागरिकों को पहले से सूचना देकर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रशासन ने रसूलपुर चौराहा, बावडिया चौराहा, ग्राम अरनिया से नेवरी फाटा, ग्राम खटवां, ग्राम सिग्या तिराहा, नवादा फाटा और जिला जेल चौराहा सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों को अतिक्रमण हटाने की प्राथमिक सूची में शामिल किया। इसके अलावा हाईवे पर बने अवैध कट-पॉइंट हटाने और ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस और यातायात विभाग वैकल्पिक मार्ग और सुरक्षा व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।
नगर निगम ने बताया कि सड़क किनारे मौजूद सभी अवैध शेड, दुकानें, ठेले और अन्य अतिक्रमणों की सूची तैयार कर ली गई है एवं नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग ने जानकारी दी कि चौड़ीकरण के बाद सड़क की क्षमता बढ़ जाएगी, जिससे यातायात दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। विभाग ने कालियासिंध नदी पुलिया पर फोल्डेबल मजबूत रैलिंग लगाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने सहमति जताई। यातायात विभाग ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन के लिए विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि शंभू अग्रवाल, एएसपी बाथम, कार्यपालन यंत्री लोनिवी एमएस एम एस डेहरिया, यातायात टीआई पवन बागड़ी तथा बीएनपी टीआई अमित सोलंकी सहित नगर निगम, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी विभागों को समयबद्ध कार्ययोजना सौंपी और निर्देश दिए कि पुनः अतिक्रमण न हो, इसके लिए नियमित निगरानी टीम सक्रिय रहे। प्रशासन ने संकेत दिया कि अगले सप्ताह से बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिससे उज्जैन रोड का चौड़ीकरण कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके और नागरिकों को सुगम यातायात व्यवस्था मिल सके।
