गुना- कुशमौदा चौक पर भीषण एक्सीडेंट में एक महिला की मौके पर मौत ,बाइक सवार पति पत्नी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी पत्नी के सिर के ऊपर से निकला ट्रक का पहिया।गुना शहर में एबी रोड पर कुशमौदा क्षेत्र एक्सीडेंटल जॉन बन गया है जिससे आए दिन घटनाएं हो रही हैं,घटनाओं का प्रमुख कारण खराब रोड है। ज्ञात हो कि चिन्हारण मंदिर से दो खंभे तक की रोड 23 करोड़ की लागत से बनी थी यह रोड 6 महीने भी नहीं टिकी,रोड में हजारों गड्ढे हो गए। जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस क्षेत्र का “एक्सीडेंटल क्षेत्र” बनना और सड़क की खराब गुणवत्ता एक गंभीर चिंता का विषय है। जो यह दर्शाता है कि सड़क सुरक्षा मानकों और निर्माण गुणवत्ता पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
