शिवपुरी- जिले की सबसे बड़ी तहसील करैरा के कनकने होटल में संपन्न हुआ । वक्ताओं ने बताया कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित मानव की सेवा करना, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक क्षेत्रों में अंतिम छोर के व्यक्ति को सहायता प्रदान करना है। संगठन नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक और जनसेवा गतिविधियों का आयोजन करता है, जिसमें सम्मेलन और सामूहिक कार्यक्रम शामिल हैं। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दलाल यादव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रघुवीर श्रीवास, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,विनोद जी ,राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अमित त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के उद्देश्यों और इसके व्यापक विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन में रोजगार, स्वास्थ्य एवं जनकल्याण से जुड़ी अहम विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में इस बात पर विशेष जोर दिया कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर, एकता और समरसता के माध्यम से संगठन को जनसेवा के कार्यों में अग्रसर करना है।संगठन का उद्देश्य मानवतावादी विचारधारा को अपनाते हुए पीड़ित मानवता की सेवा करना तथा शासन और प्रशासन के बीच एक सशक्त कड़ी के रूप में कार्य करना है, ताकि आमजन की समस्याओं का सार्थक समाधान हो सके।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने समाजहित और देशहित में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव ने अपने ओजस्वी विचार रखे। विधानसभा अध्यक्ष अशोक राय
पूर्व विधायक प्रगीलाल जाटव,पूर्व जनपद अध्यक्ष नारायण गोंडा, अध्यक्ष धर्मचंद जैन सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
